फतेह बाजवा कहा : भाजपा सरकार आने पर बटाला का होगा सर्वपक्षिय विकास
बटाला, 16 फरवरी (अमरीक मठारू): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही एक ऐसे नेता हैं, जो पंजाबियों की मुश्किलों को हल कर सकते हैं और पंजाब की उन्नति में अपना विशेष योगदान दे सकते हैं। इन विचारों का प्रगटावा आज पठानकोट में हुई प्रधानमंत्री मोदी की रैली में मंच से संबोधित करते हुए बटाला से उम्मीदवार फतेहजंग सिंह बाजवा ने किया। फतेह बाजवा ने कहा कि यदि पंजाब में भी भाजपा की सरकार लोग बनाते हैं तो केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर पंजाब को एक विशेष ऊंचाईयों की तरफ ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज जिस बटाला की इंडस्ट्री की तरफ पिछली कई सरकारों ने कभी ध्यान नहीं दिया, प्रधानमंत्री मोदी इंडस्ट्री के लिए विशेष राहत पैकेज भी बटालावासियों को देंगे। बेरोजगारी संबंधी बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज बटाला व इसके आस पास के क्षेत्रों में एक बड़े इंडस्ट्रियल यूनिट की जरूरत है तांकि अधिक से अधिक युवा उसमें रोजगार प्राप्त कर सकें और अपने परिवारों का पालन पोषण कर सकें।
Adv.
फतेह बाजवा ने कहा कि देश का भविष्य प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में ही सुरक्षित है और लोग भाजपा को चुनकर राज्य की उन्नति में अपना विशेष योगदान दें। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब में भारी बहुमत से जीत दर्ज करके अपनी सरकार बनाएगी।