फतेहजंग बाजवा की चुनाव मुहिम को मिला भारी बल
शिव सेना भारत के उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा ने फतेह बाजवा को दिया समर्थन
बटाला, 13 फरवरी (अमरीक मठारू): हलका बटाला से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार फतेहजंग सिंह बाजवा की चुनाव मुहिम को आज उस समय भारी बल मिला जब शिव सेना भारत के उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा ने फतेहजंग सिंह बाजवा के हक में उतरते हुए उन्हें समर्थन देने की घोषणा कर दी। इस अवसर पर आयोजित किए गए एक भव्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस समय लोगों के दिलों पर राज कर रही है क्योंकि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो लोगों के हकों और हितों की आवाज को बुलंद करते हुए लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा को हलके के लोगों की तरफ से प्यार और समर्थन मिल रहा है, उससे साफ जाहिर होता है कि लोग इस बार विरोधी पार्टियों के झांसे में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों ने हमेशा पंजाब और पंजाबवासियों को धोखे में रखते हुए सिर्फ और सिर्फ अपने निजी हितों को प्राथमिकता दी है, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब के लोग भाजपा को वोट डाल कर भारी बहुमत से जिताएंगे और भाजपा की सरकार बनाएंगे।
Adv.
फतेहजंग सिंह बाजवा ने उनको समर्थन देने के लिए शिव सेना भारत के उम्मीदवार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा और उन के साथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त बलविन्द्र सिंह लाडी, एड. रविन्द्र शर्मा, इंद्र सेखड़ी, नरेश महाजन, अजय ऋषि रिंकू, सुरेश महाजन, अवतार सिंह, रंजन मल्होत्रा सहित बड़ी संख्या में शिव सेना के नेता और लोग उपस्थित थे।