भाजपा की सरकार बनने पर पंजाब में नया बदलाव लाया जाएगा : फतेहजंग बाजवा
बटाला, 10 फरवरी (अमरीक मठारू): विधान सभा हलका बटाला से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार फतेहजंग सिंह बाजवा ने अपनी चुनाव मुहिम को और तेज करते हुए जहां भाजपा के समूह पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक जालंधर रोड स्थित अपने कार्यलय में बुलाई जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्त्ताओं से विचार विमर्श किया और चुनाव प्रचार के लिए आगे की रणनीति बनाई। इस अवसर पर बातचीत करते हुए फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा कि जिस तरह पंजाब में भाजपा को लोगों द्वारा भारी समर्थन मिल रहा है, उससे साफ जाहिर होता है कि इस बार पंजाब के लोगों ने भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोगों के हितों हेतु किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा पंजाब व पंजाबवासियों के भले हेतु कार्य किया है और पंजाबियों की मुश्किलों को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाया है। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत हासिल करके सरकार बनाएगी और सरकार बनने पर पंजाब में नया बदलाव लाया जाएगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस अवसर पर उनके साथ एड. रविन्द्र शर्मा, राकेश भाटिया, सुरेश भाटिया, हीरा वालिया, अंबिका खन्ना, राजेश मरवाहा, भूषण बजाज सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
Adv.