
घटनास्थल पर पहुंची थाना सदर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला में भेज दिया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान अजय (28), विजय (27) दोनों पुत्र तुफानी निवासी गांव पंशखड़वा थाना कल्याणपुर जिला बापूधाम मोतिहारी (बिहार) के रूप में हुई। सिविल अस्पताल में पहुंचे मृतकों के चचेरा भाई पप्पू ने बताया कि दोनों भाई अजय व विजय मार्बल टाइल्स लगाने का काम करते थे जोकि गांव बुल्लोवाल के एक घर में टाइल लगाने का काम करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापिस आ रहे थे। जब वह रात नौ बजे शूगर मिल बटाला के निकट हाइवे पर पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार डेरा ब्यास की बस ने दोनों भाइयों को अपनी चपेट में ले लिया। मृतक भाईयों के शव को पुलिस अपनी गाड़ी में सिविल अस्पताल बटाला में पोस्टमार्टम रूम तक लेकर गए।

