गुरु नानक जयंती के मौके पर किसानों ने प्रदर्शन स्थलों पर जलाए दीए।
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघू, टिकरी और गाज़ीपुर बॉर्डर के पास प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुरु नानक जयंती के मौके पर दीए व मोमबत्तियां जलाई हैं। गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंच कर अपना विरोध दर्ज कराना चाहते हैं। इससे पहले, गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों को बातचीत का सुझाव दिया था।