
कंगना रनौत ने उस ट्वीट को रीट्वीट कर डिलीट कर दिया है जिसमें दो बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीरों को ‘ शाहीन बाग की दादी’ बिलकिस बानो (82) की बताते हुए उनके किसान प्रदर्शन में पहुंचने का दावा किया गया था। कंगना ने लिखा था कि बानो प्रदर्शन में जाने के लिए ₹100 लेती हैं। यूज़र्स ने इसे ‘फर्जी खबर बताया था।